
हार जीत का अंतर 200 से कम तो डाक मतपत्रों की होगी री काउंटिंग
रायपुर। CG Election result 2023 : मतगणना के दौरान सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद यदि हार जीत का अंतर 200 से कम रहा, तो डाक मत पत्रों की फिर से री काउंटिंग होगी। भले प्रत्याशी या उनके एजेंट शिकायत न करें। मतगणना के दौरान तैनात प्रेक्षकों की निगरानी में उस सीट पर डाक मत्रों से मिले वोटों का पुनरीक्षण किया जाएगा।
इसे ऐसे समझें, किसी विधानसभा सीट पर उदाहरण के तौर पर 1000 डाक मत पत्र मिलें, इसमें से करीब 700 वोट सही पाए गए और 300 वोट निरस्त हुए। जबकि ईवीएम में पड़े वोटों और डाक मत पत्रों की गिनती के बाद प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का अंतर 200 का रहा, तो सिर्फ डाक मत्र के निरस्त हुए वोटों की री-काउंटिंग किए जाने का प्रावधान है। इस दौरान प्रत्याशी या फिर उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
Published on:
30 Nov 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
