scriptCG Election Result : शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पड़े सबसे ज्यादा वोट, किसको होगा फायदा, देखिए ये रिपोर्ट | Patrika News
रायपुर

CG Election Result : शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पड़े सबसे ज्यादा वोट, किसको होगा फायदा, देखिए ये रिपोर्ट

CG Election Result 2023 : राजधानी के अलावा बिलासपुर में 56.39 फीसदी वोट पड़े हैं। वर्ष 2018 में यहां 61.06 फीसदी वोट पड़ा था, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस किसे फायदा होने वाला है देखिए ये स्पेशल रिपेार्ट

रायपुरNov 29, 2023 / 01:30 pm

चंदू निर्मलकर

cg_voting_start__.jpg
cg election result 2023 : छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता ज्यादा जागरूक नजर आए। अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों ने ज्यादा मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का औसत प्रतिशत 80 फीसदी तक रहा, तो शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 65 फीसदी के आसपास सिमट कर रह गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा सीट कुरुद में 90.17 फीसदी रहा।
वर्ष 2018 में कुरुद में 87.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं शहरी क्षेत्रों में सबसे कम मतदान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में हुआ। यहां 55.59 फीसदी मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2018 में 59.89 फीसदी मतदान हुआ था। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और व्यापारी वर्ग निवास करते हैं। राजधानी के अलावा बिलासपुर में 56.39 फीसदी वोट पड़े हैं। वर्ष 2018 में यहां 61.06 फीसदी वोट पड़ा था। बता दें कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है। पिछले चुनाव 2018 में 76.60 वोटिंग प्रतिशत थी। जो इस बार 2023 में 76.31 रही है। यानी .29 फीसदी कमी आई हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर असर

नक्सल प्रभावित कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का कम प्रतिशत देखने को मिला। प्रदेश में सबसे कम वोट बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में पड़े। यहां वोट प्रतिशत 48.37 फीसदी रहा। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में यहां 2.39 फीसदी मतदान अधिक हुआ है। हर चुनाव की तरह इस बार भी शहरी मतदाता शुरू से ही वोट डालने में पीछे रहे हैं। बैठने की व्यवस्था न होने और अन्य असुविधा का बहाना बनाकर कई शहरी मतदाता वोट देने से बचते हैं।

ग्रामीण : सबसे अधिक वोटिंग

सीट

2023

2018

कुरुद

90.17

87.03

सिहावा

87.64

80.40

खरसिया

86.67

86.26

बिंद्रानवागढ़

86.02

83.08

धरमजयगढ़86.0083.15

शहरों में वोटिंग प्रतिशत

सीट

2023

2018
रायपुर उत्तर

55.59

59.89

रायपुर पश्चिम

55.94

60.14

रायपुर ग्रामीण

58.55

60.77

बिलासपुर

56.37

61.06

रायपुर दक्षिण60.2061.02

Hindi News/ Raipur / CG Election Result : शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पड़े सबसे ज्यादा वोट, किसको होगा फायदा, देखिए ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो