6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Flight News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! फिर से शुरू होगी जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान…

Flight News: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जगदलपुर और हैदराबाद के फिर से उड़ाने शुरू होगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रैवल्स संचालकों ने इसके लिए पत्र लिखा है।

2 min read
Google source verification
CG Flight News

CG Flight News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अलायंस एयर की फ्लाइट फिर से जगदलपुर और हैदराबाद के लिए चलेगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रैवल्स संचालकों ने इसके लिए पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत रायपुर-जगदलपुर के बीच संचालित फ्लाइट का किफायती किराया होने के कारण यात्रियों का आवागमन होता था। इसे शुरू करने पर जगदलपुर और हैदराबाद जाने वालों को राहत मिलेगी।

बताया जाता है कि ट्रैवल्स संचालकों की मांग को देखते हुए अलायंस एयर विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने विचार करने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि सितंबर से फ्लाइट के शुरू होने की संभावना है। बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने ऑपरेशनल रीजन का हवाला देते हुए फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया है। इस समय इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रायपुर से जगदलपुर के लिए संचालित हो रही है।

यह भी पढ़े: CG Airport: अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही, नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग

CG Flight News: जगदलपुर के लिए सीधी फ्लाइट

अलांयस एयर की 72 सीटर फ्लाइट रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही थी। यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनी ने मार्च 2024 में रोजाना नियमित रूप से फ्लाइट चलाने की घोषणा की थी। लेकिन, बाद में केवल दो दिन इसे चलाया जा रहा था। जिसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बंद कर दिया। एक ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अलायंस एयर की फ्लाइट सितंबर माह में वापस ट्रैक पर लौट सकती है।

हालांकि, विमानन कंपनी द्वारा इसकी अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, विमानन कंपनी के अधिकारियों से फिर से शुरू करने के संकेत दिए है। बता दें कि इस फ्लाइट में जगदलपुर का किराया करीब 2000 रुपए था। वहीं जगदलपुर से हैदराबाद जाने वालों के पास विकल्प के रूप में यह फ्लाइट थी।

इससे संबंधित खबरें यहां देखें

1. यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया इंडिगो का विमान, एयरपोर्ट में जमकर हंगामा

इंडिगो की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को इंडिगो की हैदराबाद लाइट यहां से कुछ यात्रियों को लिए बगैर उड़ गई। इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट में हंगामा किया और कहा कि उन्हें लाइट में अडजस्ट किया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेटा, अब इस रूट में नहीं भरेगी उड़ान

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेट लिया है। एलायंस और कंपनी द्वारा मंगलवार को इसकी अधिकृत रूप से सूचना जारी की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…