29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: फर्जी ACB अधिकारी बनकर पासपोर्ट अधिकारी से धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud: रायपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर पासपोर्ट कार्यालय में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
fraud

fraud

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर पासपोर्ट कार्यालय में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रभात शर्मा खुद को एसीबी अधिकारी बताकर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों से रिश्वत की मांग कर रहा था, को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाने का भय दिखाकर 5 लाख रुपए की ठगी की थी।

CG Fraud: एएसपी सिटी लखन पटले के अनुसार, प्रार्थी अभिजीत दत्ता पासपोर्ट कार्यालय में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को एक व्यक्ति, जो खुद को नागपुर एसीबी का अधिकारी बता रहा था, पासपोर्ट कार्यालय श्याम प्लाजा में आया और अधिकारियों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

CG Fraud: फर्जी आईडी कार्ड दिखा कर किया धोखाधड़ी

आरोपी ने खुद को एसीबी अधिकारी बताकर अपना फर्जी आईडी कार्ड दिखाया और पासपोर्ट कार्यालय में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। उसने प्रार्थी और अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी दी और इस कार्रवाई से बचाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने इस डर का फायदा उठाकर 5 लाख रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि आरोपी एसीबी का अधिकारी नहीं है, बल्कि एक धोखेबाज है।

मामले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी प्रभात शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद, फर्जी आईडी कार्ड, एक कार, मोबाइल फोन और अन्य सामान, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है, बरामद किए।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग