scriptएरियर्स और डीए को लेकर कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष, आज CM से मिलेगा फेडरेशन | CG govt employees meet Chhattisgarh CM today for 7th pay arrears, DA | Patrika News

एरियर्स और डीए को लेकर कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष, आज CM से मिलेगा फेडरेशन

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2020 12:42:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– सातवें वेतनमान के एरियर्स और डीए की मांग को लेकर कर्मचारियों में असंतोष- छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेगा मुलाकात

shikshakarmi_2784726_835x547-m_1.jpg
रायपुर. सातवें वेतनमान के एरियर्स (Seventh pay scale arrears) और डीए की मांग को लेकर कर्मचारियों में असंतोष बढ़ते जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात करेगा। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया था। चूंकि घोषणा में देरी हो रही है, इस वजह से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द पहल करने का आग्रह करेंगे।

रवि पुष्य नक्षत्र आज: बाजार में रौनक बने रहने की उम्मीद, खुले रहेंगे शो-रूम

सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के अधिकारियों के बीच एक दौर की चर्चा हो गई है। इसके बाद वित्त विभाग ने एरियर्स और डीए में खर्च होने वाली राशि की जानकारी तैयार कर ली है। सातवें वेतनमान का एरियर्स देने पर सरकार पर 275 से 300 करोड़ वहीं 5 प्रतिशत डीए देने पर 475 से 500 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम: बढ़ने लगी ठंड, रात के तापमान में आ रही गिरावट

इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है, कि राज्य सरकार सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि दे सकती है। यदि ऐसा होता है, तो एक कर्मचारी के खाते में 4 से 25 हजार रुपए तक आएंगे। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। मालूम हो एरियर्स और डीए सहित अन्य मांगों को लेकर एक अन्य फेडरेशन ने प्रदर्शन भी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो