27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Health News: दिवाली की सफाई में बढ़े एलर्जी के मरीज, 14 दिनों में भी ठीक नहीं हो रही खांसी…

CG Health News: हल्की ठंड की दस्तक के बाद राजधानी में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के मरीज बढ़ गए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Health News: दिवाली की सफाई में बढ़े एलर्जी के मरीज, 14 दिनों में भी ठीक नहीं हो रही खांसी...

CG Health News: दिवाली की सफाई में बढ़े एलर्जी के मरीज, 14 दिनों में भी ठीक नहीं हो रही खांसी...

रायपुर। CG Health News: हल्की ठंड की दस्तक के बाद राजधानी में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। दिन व रात के तापमान में 13 से 14 डिग्री का अंतर है। इसके कारण सर्दी व खांसी फैलाने वाला इंफ्लूएंजा वायरस सक्रिय हो गया है। आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन, चेस्ट व पीडियाट्रिक विभाग में ऐसे मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी से ग्रसित लोग बड़ी संख्या में आने लगे हैं। कई मरीजों की खांसी 15 दिनों में भी ठीक नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: CG Raipur: BSC नर्सिंग पैनल मूल्यांकन का रिजल्ट, 65 छात्राएं एटीकेटी से पास


आंबेडकर के मेडिसिन, चेस्ट व पीडियाट्रिक विभाग में इन दिनों 500 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। चुनाव व त्योहारी सीजन के कारण मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है, लेकिन इनमें 20 से 25 फीसदी मरीज वायरल के हैं। बच्चे भी काफी बीमारी पड़ रहे हैं क्याेंकि तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का अधिकतम तापमान जहां 32 से 33 डिग्री है। वहीं रात का तापमान 19 डिग्री के आसपास है। दो दिन पहले यह 19 डिग्री से ज्यादा था।

पीडियाट्रिक विभाग में नवजात से लेकर 14 साल उम्र के मरीज आ रहे हैं। वहीं मेडिसिन व चेस्ट में बड़े उम्र वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. शारजा फुलझेले व मेडिसिन विभाग के डॉ. एस. चंद्रवंशी के अनुसार इस मौसम में जरा सी लापरवाही करने पर बच्चे ही नहीं बड़े भी बीमार पड़ रहे हैं। इसलिए सुबह ठंड में बिना गर्म कपड़ों के न निकलें तो बेहतर होगा। खासकर बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे सबसे पहले बीमार होते हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: त्योहारी सीजन में ATM बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग


एलर्जी ट्रिगर बन रही है दिवाली की सफाई
डॉक्टरों के मुताबिक मानसून सीजन में घरों में सीलन व फफूंद बढ़ जाती है, जो ठंड की शुरुआत से वातारण से नमी कम होने के कारण सूखने से दूर तक फैल जाती है। ऐसे में जब हम दिवाली की सफाई करते हैं तो सीलन और फफूंद धूल के साथ शरीर के अंदर पहुंच जाती है। यहीं एलर्जी का ट्रिगर बनती है और सांस व एलर्जी की समस्या बढ़ा देती है। खासकर एलर्जी की मरीज बढ़ने लगे हैं। इसलिए सफाई के दौरान मॉस्क लगाकर काम करें तो अच्छा रहेगा। सफाई करने के बाद हाथ व मुंह में अच्छी तरह से धो लें। यही नहीं कपड़ों को भी साफ कर लें। इससे एलर्जी नहीं बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: भोजपुरी फिल्म एक्टर और भाजपा सांसद ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना...


एक्सपर्ट्स व्यू

एचओडी चेस्ट आंबेडकर अस्पताल, डॉ. आरके पंडा ने कहा-
इस मौसम में इंफ्लुएंजा के मरीज सक्रिय हैं। इस कारण वायरल फीवर, सर्दी व खांसी के मरीज बढ़े हैं। ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। कई मरीजों की खांसी 15 दिनों में भी ठीक नहीं हो रही है।


प्रोफेसर मेडिसिन आंबेडकर अस्पताल, डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा ने कहा-
हल्की ठंड की दस्तक के बाद वायरल फीवर के मरीजों का बढ़ना लाजिमी है। कई लोग डॉक्टरों की दवा का डोज पूरा नहीं करते। ऐसे में वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते। मेडिकल स्टोर से मर्जी से दवा खरीदकर न खाएं।


यह भी पढ़ें: CG Diwali 2023: नगर निगम... हर वार्ड में सफाई ठेके पर 3.50 करोड़ से ज्यादा भुगतान, फिर भी अमला नदारद