
CG Job Vacancy 2024: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में उन्नत चिकित्सकीय उपकरण को इंस्टॉल किया जा रहा है साथ ही साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के पर वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है।
इन पदों पर होगी भर्ती: वित्त विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 225, साइकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50, तथा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया (CG Job Vacancy 2024) के 50-50 इस प्रकार कुल 650 पदों पर भर्ती के अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।
1. मंत्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा की है। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सचिव स्तर के सभी अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. जब बच्चा मर रहा था तब कहां थे…. स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव वालों ने खदेड़ा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत के मामले की जांच करने आई 5 सदस्यीय टीम को परिजनों ने लौटा दिया। परिवार वाले बोले अब यहां क्या करने आए हो, जो होना था वो तो हो चुका है। यहां पढ़े पूरी खबर…
3. बिलासपुर में स्वाइन फ्लू हुआ बेकाबू, फिर 5 नए मरीज की हुई पहचान
बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिलते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को फिर 5 नए संक्रमित मिले हैं। इधर बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रविवार को सीएमएचओ ने अपोलो समेत अन्य ऐसे निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया, जहां संक्रमित भर्ती हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…
Published on:
20 Sept 2024 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
