
CG Liquor Scam: रायपुर छत्तीसगढ़ में 2000 करोड रुपए के शराब घोटाले में जेल में जेल भेजे गए सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका को ईडी के स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले में वे दोनों अपना जमानत आवेदन हाईकोर्ट में पेश करेंगे।
CG Liquor Scam: महादेव सट्टा प्रकरण में जेल भेजे गए 10 आरोपियों को गुरुवार को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई को बाद कोर्ट ने गिरीश तलरेजा, नितिन टिबरेवाल, सतीश चंद्राकर,चंद्रभूषण वर्मा, भीम सिंह यादव, सूरज चौखानी, नीतीश दीवान, असीम दास, अमित अग्रवाल, सुनील दमानी को 1 फरवरी 2025 तक के लिए जेल भेज दिया। बता दें कि इन सभी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया है।
ईडी ने पूछताछ के बाद शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया को विशेष न्यायालय में पेश किया। इस दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने न्यायाधीश को बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसलिए अब दोबारा रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं है। गोविंद केडिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का अनुरोध किया।
साथ ही बताया कि हिरासत के दौरान गोविंद केडिया से पूछताछ की गई, लेकिन गोविंद केडिया की ओर से कोई विशेष सहयोग नहीं किया गया। फिलहाल रिमांड की जरूरत नहीं है। इसे देखते हुए आरोपी को जेल भेजने का अनुरोध किया, जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 20 दिसंबर तक के लिए जेल भेजने का फैसला सुनाया।
Published on:
13 Dec 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
