5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

CG Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को राहत नहीं मिल रही है। ईओडब्ल्यू ने टुटेजा को 8 दिन की न्यायिक रिमांड पर लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Liquor Scam

CG Liquor Scam: ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 8 दिन की रिमांड पर लिया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 4 सितंबर की दोपहर 3 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया।

CG Liquor Scam: शराब घोटाले के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत

इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से रिमांड का (CG Liquor Scam Anil Tuteja) आवेदन लगाया। साथ ही अदालत को बताया कि शराब घोटाले के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए अदालत को बताया कि इसके पहले भी 20 अप्रैल 2024 को 5.30 घंटे तक पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, ED की रिमांड पर इतने दिनों तक गए जेल

रिमांड आवेदन को स्वीकृत

CG Liquor Scam: इसके बाद 21 से 27 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया। इस दौरान 6 दिनों में 10-12 घंटे पूछताछ हो चुकी है। जांच एजेंसी केवल उनके पक्षकार को परेशान करने रिमांड पर ले रही है। (CG Liquor Scam Anil Tuteja) विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद रिमांड आवेदन को स्वीकृत कर लिया।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

पूर्व IAS टुटेजा को मेरठ कोर्ट ने 29 तक भेजा जेल

शराब घोटाला केस के आरोपित रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को नकली होलोग्राम मामले में ट्रांजिट वॉरंट पर सोमवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

शराब घोटाले में 20 मई तक रिमांड पर पूर्व IAS अनिल टुटेजा

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर 20 मई तक के लिए जेल भेज दिया गया है। ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। यहां पढ़ें पूरी खबर…


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग