
CG Liquor Scam: ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 8 दिन की रिमांड पर लिया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 4 सितंबर की दोपहर 3 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया।
इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से रिमांड का (CG Liquor Scam Anil Tuteja) आवेदन लगाया। साथ ही अदालत को बताया कि शराब घोटाले के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए अदालत को बताया कि इसके पहले भी 20 अप्रैल 2024 को 5.30 घंटे तक पूछताछ की गई।
CG Liquor Scam: इसके बाद 21 से 27 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया। इस दौरान 6 दिनों में 10-12 घंटे पूछताछ हो चुकी है। जांच एजेंसी केवल उनके पक्षकार को परेशान करने रिमांड पर ले रही है। (CG Liquor Scam Anil Tuteja) विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद रिमांड आवेदन को स्वीकृत कर लिया।
शराब घोटाला केस के आरोपित रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को नकली होलोग्राम मामले में ट्रांजिट वॉरंट पर सोमवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर 20 मई तक के लिए जेल भेज दिया गया है। ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Published on:
28 Aug 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
