
रुकी पैसे बर्बादी! समिति ने कहा- नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में 35 से 40 डेडबॉडी उपलब्ध...(photo-patrika)
CG Medical: छत्तीसग्रह के रायपुर शहर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की 31 व आल इंडिया कोटे की 16 सीटें खाली हैं। आल इंडिया कोटे के लिए च्वॉइस फिलिंग 11 सितंबर तक की जा सकेगी। एमसीसी ने तारीख बढ़ाई है। इसलिए आवंटन सूची इस हफ्ते आ जाएगी। जबकि स्टेट कोटे के लिए 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। 23 सितंबर को आवंटन सूची जारी की जाएगी।
CG Medical College: नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 230 सीटें हैं। इसमें 15 फीसदी आल इंडिया व 3 फीसदी सेंट्रल पुल की सीटें हैं। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासी दो छात्रों ने सेंट्रल पुल कोटे से एडमिशन लिया। इस कोटे से छात्रों का चयन केंद्र सरकार करती है। खासकर आतंकवादी हमले व नक्सली हमले में शहीद या मारे गए परिवार के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है।
MBBS Students 2024: पहले राउंड में स्टेट कोटे से 158 छात्रों ने एडमिशन लिया है। जबकि 184 सीटों का आवंटन किया गया था। वहीं, कुल 189 सीटें हैं। डीएमई कार्यालय ने दूसरे राउंड के लिए खास निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पहले चरण में एडमिशन लेने वाले छात्र अपग्रेड करने के लिए च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। उन्हें दूसरे कॉलेज में सीट मिलने पर पहला एडमिशन स्वत: ही रद्द हो जाएगा। छात्र को नए कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। बिना संस्था चयन किए, छात्रों को अपग्रेड नहीं किया जा सकेगा।
पहले राउंड में अनरिजर्व केटेगरी के 598 स्कोर वाले छात्रों को एडमिशन मिला है। वहीं, ओबीसी के 592, एसटी के 138, एससी के 593 व ईडब्ल्यूएस के लिए 590 नीट स्कोर वालों का एडमिशन हुआ है। ये आल टाइम हाई स्कोर है। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. मानिक चटर्जी व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार कटऑफ कभी हाई नहीं गया। एसटी केटेगरी को छोड़ दिया जाए तो बाकी केटेगरी में कटऑफ हाई गया है।
इसके कारण इस साल 656 स्कोर वालों को निजी कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे के तहत एडमिशन लेना पड़ा है। दूसरे राउंड में भी कोई खास कट ऑफ नीेचे नहीं जाएगा, क्योंकि एमबीबीएस की सीमित सीटें ही बची हैं।
Updated on:
11 Sept 2024 10:16 am
Published on:
11 Sept 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
