12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Mob Lynching: गर्लफ्रेंड के घर छुपा था आरोपी, 14 दिन बाद पहली गिरफ्तारी, 3 युवकों की गई थी जान

CG Mob Lynching: पुलिस की एसआईटी ने दुर्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही मॉब लिंचिंग में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित परिवार और समाजजनों ने प्रदर्शन किया था

2 min read
Google source verification
CG Mob Lynching

CG Mob Lynching: छत्तीसगढ़ के आरंग में हुए मॉब लिंचिंग मामले में 14 दिन बाद पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की एसआईटी ने दुर्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही मॉब लिंचिंग में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित परिवार और समाजजनों ने प्रदर्शन किया था।

CG Mob Lynching: महिला मित्र के छुपा था अरोपी

CG Mob Lynching: पुलिस के मुताबिक बैजनाथपारा निवासी हर्ष मिश्रा को दुर्ग के बोरसी से गिरफ्तार किया गया है। हर्ष मॉब लिंचिंग में शामिल था। घटना में घायल सद्दाम हुसैन की मौत के बाद वह दुर्ग के बोरसी चला गया था। अपनी महिला मित्र के घर ठहरा था। पुलिस से बचने के लिए घर के बाहर ताला लगा देता था।

यह भी पढ़ें: Mob lynching in CG: क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है? आरंग मॉब लिंचिंग पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

तीन लोगों की गई थी जान

उल्लेखनीय है कि 7 जून की रात ट्रक सवार गुड्डू खान, चांद मियां और सद्दाम हुसैन को कुछ युवकों ने आरंग स्थित महानदी पुल पर रोक लिया था। इसके बाद तीनों को मवेशी तस्कर समझकर पिटाई कर दी। इससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने पर गुड्डू और चांद मियां पुल के नीचे पड़े मिले थे।

यह भी पढ़ें: CG Mob Lynching Case: मॉब लिंचिंग कांड की SIT जांच शुरू, 2 को मारा तीसरा गंभीर, FIR दर्ज

कई आरोपी हैं फरार

सद्दाम पुल पर बुरी तरह घायल पड़ा मिला था। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि पीड़ितों के परिवार और अन्य संगठनों ने मॉब लिंचिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराजगी जताते हुए मोतीबाग में धरना दिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी भी बनाई है।