27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बेंगलुरु की 15 साल की अलीना रायपुर में दिखाएंगी हुनर, पिता ने लगाई एक करोड़ की पूंजी…

CG News: अलिना को बचपन से ही बाइक चलाने और रेसिंग का शौक रहा, जिसे उसने अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया। पिता ने बेटी के सपनों को पंख लगाने के लिए साथ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बेंगलुरु की 15 साल की अलीना रायपुर में दिखाएंगी हुनर, पिता ने लगाई एक करोड़ की पूंजी...(photo-patrika)

CG News: बेंगलुरु की 15 साल की अलीना रायपुर में दिखाएंगी हुनर, पिता ने लगाई एक करोड़ की पूंजी...(photo-patrika)

CG News: ये हैं बेंगलूरु की 15 साल की बाइक रेसर अलीना, जो रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप में स्टंट दिखाने आई हैं। इनके परिवार सेे कोई भी सदस्य रेसिंग से नहीं जुड़ा है। लेकिन, अलिना को बचपन से ही बाइक चलाने और रेसिंग का शौक रहा, जिसे उसने अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया। पिता ने बेटी के सपनों को पंख लगाने के लिए साथ दिया।

CG News: 65 स्पर्धा में ट्रॉफी जीत चुकी

अलीना ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में अपनी रेसिंग जर्नी शेयर की। उसने बताया कि वह 8 साल की उम्र से रेसिंग शुरू की और कई नेशनल ट्रॉफी जीत चुकी हैं। उसे शुरू ही बाइक रेसिंग पसंद थी, जिसके कारण उसने इसी फील्ड में कॅरियर बनाने का निश्चिय किया। मेरे पापा ने सेविंग इसमें खर्च कर दी। करीब 7 साल में उसके पिता ने अपनी सेविंग के 1 करोड़ रुपए उसकी रेसिंग के कॅरियर बनाने में खर्च कर दिए।

अलीना के पापा का कहना है कि वे उसके साथ प्रत्येक रेसिंग में जाते हैं। एक बार आने-जाने में उनका करीब 70 हजार से 1 लाख रुपए खर्च होते हैं। अब तक अलीना करीब 65 ट्रॉफी विभिन्न रेसिंग चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं। अलीना रविवार को जूनियर कैटेगरी में प्रदर्शन करेगी।

आज फाइनल मुकाबला होगा

  • शाम 5 बजे से शुरू होगी रेसिंग
  • 02 इंटरनेशनल बाइकर्स दिखाएंगे स्टंट
  • 110 नेशनल बाइकर्स के बीच मुकाबला
  • 10-12 छत्तीसगढ़ के बाइकर्स लेंगे हिस्सा
  • 5.5 एकड़ में तैयार हो रहा मैदान
  • 3 करोड़ रुपए खर्च हो रहे आयोजन में

5 लाख रुपए इनामी राशि

रविवार को दर्शकों को प्रवेश टिकट के माध्यम से दिया जाएगा। आयोजकों ने सिर्फ एक कैटेगरी रखी है, जिसकी कीमत 499 रुपए है।