CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा से निलंबित कांग्रेस विधायकों पर अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि आज का दिन राज्य की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला रहा। 25 साल की परंपरा को तोड़ते हुए आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में नारेबाजी की गई और प्रश्नकाल बाधित हुआ। मेरी चेतावनी के बाद भी वे विधानसभा से बाहर नहीं गए और मुझे प्रश्नकाल स्थगित करना पड़ा।
CG News: मैंने विधायकों को आज के लिए निलंबित कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पारंपरिक मूल्यों का सम्मान किया जाएगा। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’ के तहत छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उन्होंने कहा, “यह राज्य के लिए खुशी की बात है। रायपुर को मिलेनियम पुरस्कार मिला है।