CG News: कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सट्टेबाजों और साइबर ठगों को देने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। इसमें अलग-अलग जगह से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खातों में लाखों रुपए का लेन-देन हुआ है। रेंज साइबर थाना की टीम इसकी जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, म्यूल बैंक खातों को लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान जगन्नाथ नगर के राजेश तांडी, मोमिनपारा के शब्बीर खान, केके रोड के अजय तांडी, बोरियाखुर्द के गजेंद्र ध्रुव, देवेंद्र नगर के जीतेश दास, कटोरातालाब के किशोर छाबड़ा, गुढ़ियारी के सचिन लिलहारे और गोबरानवापारा के अब्दुल गनी मेमन को पकड़ा गया।
सभी आरोपी ठगों और सट्टेबाजों को 10 से 20 फीसदी कमीशन पर बैंक खाता उपलब्ध कराते थे। स्वयं के बैंक खातों को कमीशन में देने के अलावा दूसरों के बैंक खातों को भी देते थे। रेंज साइबर की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
म्यूल बैंक खातों का साइबर ठगी जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग, फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाइसी अपडेट, गूगल सर्च आदि में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा जैसे महादेवबुक ऐप, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी आदि में इन बैंक खातों का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रकरण में अब तक 300 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा कई और बैंक खाते संदिग्ध हैं। उनकी जांच की जा रही है। इनमें लाखों रुपए का असामान्य ट्रांजेक्शन हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कुछ और संदेहियों का पता चला है। उनकी तलाश जारी है।
Published on:
05 Jul 2025 08:15 am