27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पूर्व विधायक की कार से बाइक की हुई जोरदार टक्कर, दो युवक घायल

CG News: रायपुर में माना इलाके में पूर्व विधायक की कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। कार में पूर्व विधायक सवार नहीं थे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पूर्व विधायक की कार से बाइक की हुई जोरदार टक्कर, दो युवक घायल

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में माना इलाके में पूर्व विधायक की कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। कार में पूर्व विधायक सवार नहीं थे। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक प्रीतम साहू बुधवार को दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे। उन्हें लेने के लिए उनके गनमैन और ड्राइवर एयरपोर्ट जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: माना इलाके का मामला

इस दौरान माना बस्ती के पास दोपहिया सवार को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोपहिया सवार नरेंद्र साहू और सूरज साहू घायल हो गए। दोनों गरियाबंद जा रहे थे। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि घायल के परिजनों का कहना है कि कार इतनी स्पीड में था कि पीछे बैठा सूरज साहू उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा। जिसे आनन-फानन में पचपेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माना पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है।