
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में माना इलाके में पूर्व विधायक की कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। कार में पूर्व विधायक सवार नहीं थे। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक प्रीतम साहू बुधवार को दिल्ली से रायपुर लौट रहे थे। उन्हें लेने के लिए उनके गनमैन और ड्राइवर एयरपोर्ट जा रहे थे।
इस दौरान माना बस्ती के पास दोपहिया सवार को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोपहिया सवार नरेंद्र साहू और सूरज साहू घायल हो गए। दोनों गरियाबंद जा रहे थे। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि घायल के परिजनों का कहना है कि कार इतनी स्पीड में था कि पीछे बैठा सूरज साहू उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा। जिसे आनन-फानन में पचपेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माना पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है।
Updated on:
27 Feb 2025 01:33 pm
Published on:
27 Feb 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
