5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मेरा रेशम मेरा अभिमान… छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट सेरीकल्चर स्टेट का राष्ट्रीय पुरस्कार

CG News: छत्तीसगढ़ को रेशम उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट सेरीकल्चर स्टेट मिला। रायगढ़ जिला और ललित गुप्ता को भी सम्मान।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार (Photo source- Patrika)

छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार (Photo source- Patrika)

CG News: राज्य को रेशम उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट सेरीकल्चर स्टेट से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बोर्ड के 76वें स्थापना दिवस 20 सितंबर को बेंगलूरू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं बोर्ड सदस्य के. सुधाकर के हाथों प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उप संचालक रेशम मनीष पवार ने ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ में रेशम की गतिविधियां विशेषकर दूरस्थ आदिवासी अंचलों में रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बनी हैं। वर्तमान में लगभग 78 हजार ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष रेशम विभाग की विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर स्व-रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। राज्य में टसर कीट पालन को बढ़ावा देने पौधरोपण और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

CG News: मेरा रेशम मेरा अभिमान के अंतर्गत वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी और उनके प्रश्नों के सरल समाधान भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। रायगढ़ जिले को उत्कृष्ट जिला तथा ललित गुप्ता (ग्राम आमाघाट, तमनार, रायगढ़) को उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुप्ता लंबे समय से टसर कृमिपालन से जुड़े हैं और अपने क्षेत्र में प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।