
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी 9 महीने की सरकार में राज्य में विकास कार्यों के बारे में बताया।

सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में कृषि, कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में काफी ज्यादा काम किया है। इसके साथ ही राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भी पूरी मजबूती से काम किया जा रहा है।

सीएम साय ने पीएम मोदी को हाल ही में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन के बारे में बताया, जिसके लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की।