
PhD Students
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी। इस बार पीएचडी प्रोग्राम नए नियमों से कराया जा रहा है। नए नियमों के अनुसार प्रवेश के लिए परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाएगा। रविवि ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए 24 विषयों में आवेदन आमंत्रित किया है।
CG News: रविवि की वेबसाइट में जाकर आवेदन डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरकर संबंधित शोध केंद्र में ऑफलाइन जमा करना होगा। इसके अलावा डाक के माध्यम से भी संबंधित शोध केंद्र को निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रेषित किया जा सकता है। आवेदन के साथ 1000 रुपए शुल्क विवि कोष में ऑनलाइन जमाकर उसकी रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा या 1000 रुपए का बैंक ड्राट (कुलसचिव, रविवि रायपुर के नाम देय) भी संलग्न कर सकते हैं।
CG News: रविवि ने 34 विषयों में लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, भाषा-विज्ञान, संस्कृत, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, रक्षा अध्ययन, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, रसायन, भू विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, कप्यूटर साइंस, प्राणी शास्त्र, बायो साइंस, माइक्राबायोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, मानव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, फार्मेसी, मैनेजमेंट, वाणिज्य, विधि, शिक्षा शास्त्र और क्षेत्रीय अध्ययन शामिल हैं।
प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड से संचालित होगी। जानकारों के मुताबिक, पीएचडी को लेकर यूजीसी रेगुलेशन-2022 देश के कई विवि में लागू हो चुका है। इसी नियम के तहत इस बार पीएचडी होगी। 50 अंकों की परीक्षा में 25 प्रश्न रिजर्च मैथडोलाजी और 25 प्रश्न विषय से संबंधित पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के संबंध में रविवि की ओर से अलग से तिथि घोषित की जाएगी।
Published on:
12 Oct 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
