CG News: जाति जनगणना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सभी से पूछना चाहता हूं, 16 साल नेहरू पीएम थे, लेकिन जाति जनगणना नहीं हुई, 15 साल इंदिरा गांधी पीएम थीं लेकिन उन्होंने जाति जनगणना नहीं कराई, 10 साल मनमोहन सिंह, 5 साल राजीव गांधी… इनमें से किसी ने भी जाति जनगणना नहीं कराई। उन्होंने कभी जाति जनगणना नहीं कराई लेकिन वे (कांग्रेस) अभी भी इसका श्रेय चाहते हैं।