30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ED ऑफिस जल्द शिफ्ट होगा मेयर दफ्तर के पास, विभागीय अमला जुटा शिफ्टिंग की तैयारी में

CG News: सब जोनल ऑफिस अब तक मुंबई जोनल ऑफिस के अधीन कार्य कर रहा था। जोनल ऑफिस बनाने के बाद सीधे ईडी मुख्यालय दिल्ली के अधीन कार्य करेगा।

2 min read
Google source verification
ईडी की टीम 10 ठिकानों पर कर रही कार्रवाई (Photo source- Patrika)

ईडी की टीम 10 ठिकानों पर कर रही कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ सब जोनल ऑफिस जल्द टिकरापारा के पुजारी पार्क से नेताजी सुभाष स्टेडियम सिथत महापौर दफ्तर के पास शिफ्ट होगा। स्टेडियम परिसर की दूसरी मंजिल पर इसे शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। विभागीय अमला इसके कवायद में जुटा हुआ है। इस समय नए दफ्तर में फर्नीशिंग और अन्य कार्य हो रहे हैं।

CG News: 15 फरवरी तक शिफ्ट करने की तैयारी चल रही

नया दफ्तर पुराने से तीन गुना बड़ा है। यहां पूछताछ के लिए इंट्रोगेशन रूम, अफसरों के चेंबर, रिकॉर्ड रूम, आधुनिक मशीनों के साथ डिजिटल एविडेंस लैब भी बनाए जा रहे हैं। बताया जाता है कि निर्माण कार्य में विलंब के चलते दफ्तर को शिफ्ट नहीं किया गया है। इसके 15 फरवरी तक शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

बता दें कि ईडी ने बीते 25 जनवरी को ही अपने मुख्यालय और देशभर के जोनल, सब जोनल आफिस के नए सेटअप मंजूर कर नई नियुक्तियां की थी। इसके तहत रायपुर के सब जोनल ऑफिस को पूर्णकालिक जोनल आफिस प्रोन्नत कर संयुक्त निदेशक पदस्थ किया है।

यह भी पढ़ें: CG ED-EOW Action: निलंबित IAS समेत इन घोटालेबाजों को नहीं मिली जमानत, 500 करोड़ों से ज्यादा की घपलेबाजी

नया सेटअप बनाया

CG News: ईडी के सब जोनल दफ्तर को जोनल के रूप में प्रोन्नत करने के बाद 2013 बैच के आईआरएस अफसर प्रभाकर प्रभात को संयुक्त निदेशक बनाया गया है। साथ ही स्टाप बढ़ाने की अनुमति दी गई है। बता दें कि इस समय उप निदेशक (डीडी), सहायक निदेशक, प्रवर्तन अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारियों (जो इंस्पेक्टर स्तर के होते हैं) के लिपिकीय स्टाफ कार्यरत है।

सब जोनल ऑफिस अब तक मुंबई जोनल ऑफिस के अधीन कार्य कर रहा था। जोनल ऑफिस बनाने के बाद सीधे ईडी मुख्यालय दिल्ली के अधीन कार्य करेगा। मनी लॉन्ड्रिंग व शासकीय धन के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में 8 साल पहले ईडी का दफ्तर शुरू किया गया है।