
CG ED-EOW Action:ईओडब्ल्यू ने कोयला घोटाले में पूछताछ करने निलंबित आईएएस रानू साहू और राप्रसे की सौम्या चौरसिया को 3 जून तक रिमांड पर लिया है। ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सोमवार को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश दिलेश कुमार यादव की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान ईओडब्ल्यू की ओर से 9 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन पेश किया गया था।
साथ ही न्यायाधीश की बताया कि पूछताछ के दौरान कोयला कारोबारियों, इसका परिवहन करने और डीएमएफ फंड से अवैध वसूली करने की जानकारी मिली है। इसके संबंध में दस्तावेजों और डिजिटल साक्क्ष्य को जप्त किया जाना है। इसके आधार पर अग्रिम पूछताछ करने की जरूरत है।
बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए दोबारा रिमांड का आवेदन पेश किया गया है। जबकि इसके पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 7 दिन की रिमांड को मंजूर करते हुए 3 जून को अदालत में पेश करने का आदेश दिया।
ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले में पूछताछ की अवधि पूरी होने के बाद रोशन चंद्राकर को 10 जून तक के लिए जेल भेज दिया गया है। सोमवार को ईडी ने राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। साथ ही अदालत को बताया कि रिमांड की अवधि पूरी हो चुकी है। प्रकरण की अग्रिम विवेचना चल रही है। कोर्ट ईडी की ओर से किसी भी तरह का आवेदन पेश नहीं करने पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सौम्या चौरसिया की अंतरिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी। उन्होंने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी थी। कोर्ट ने उनके जमानत आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई 10 जून को होगी। बता दें कि सौम्या कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के प्रकरण में जेल में बंद हैं। उनको दिसंबर 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। यह आशंका जताई गई थी कि आरोपियों ने मिलकर 16 महीनों में 500 करोड़ रुपयों की हेराफेरी की।
Published on:
28 May 2024 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
