7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Custom Milling Scam: रोशन चन्द्राकर की रिमांड 6 दिन बढ़ी, ED करेगी पूछताछ…लेवी वसूलने का है आरोप

CG Custom Milling Scam: ईडी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से कस्टम मिलिंग घोटाले के संबंध में 27 मई तक पूछताछ करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Custom Milling Scam

CG Custom Milling Scam: ईडी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से कस्टम मिलिंग घोटाले के संबंध में 27 मई तक पूछताछ करेगी। ईडी ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में रोशन को पेश किया।

इस दौरान 9 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया। साथ ही, बताया कि मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी के निर्देश पर रोशन चंद्राकर द्वारा राइस मिलरों से 20 रुपए (Rice Milling scam) प्रति क्विंटल वसूली की जाती थी। इसकी रकम जमा होने के बाद ही राइस मिलरों को कस्टम मिलिंग की रकम का भुगतान किया जाता था।

CG Custom Milling Scam: पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार प्रकरण में आगे की जांच करनी है। इसलिए पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर देने का अनुरोध किया। विशेष न्यायाधीश ने 6 दिन के रिमांड की अनुमति स्वीकृत की। बता दें कि इसके पहले कस्टम मिलिंग घोटाले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी (Chhattisgarh Custom Rice Milling Scam) को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कस्टम मिलिंग घोटाले में ईडी दो बार छापेमारी कर चुकी है।

यह भी पढ़े: CG Custom Milling Scam: ED ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज को किया गिरफ्तार, 140 करोड़ घोटाले का लगा आरोप