
मोबाइल सिम का सबसे ज्यादा ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी में (Photo- unsplash)
CG News: किसी और के नाम से जारी मोबाइल सिम को दूसरे को दे दिया। इसकी जानकारी मिलने पर टेलीकॉम कंपनी ने फ्रेंचाइजी संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। आरोपी ने 25 से अधिक मोबाइल सिम उत्तरप्रदेश के व्यक्ति को बेच दिया है। इन सिम के दुरुपयोग के बारे में फिलहाल पुलिस को पता नहीं चला है।
पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के सरायपाली निवासी साहिल साहू ने जीएस मार्केटिंग के नाम से बीएसएनएल की फ्रेंचाइजी ली है। 2 से 16 मई 2025 के बीच साहिल ने जिन लोगों को बीएसएनएल का सिम अलॉट हुआ था, उन्हें सिम नहीं दिया। उनके स्थान पर किसी दूसरे को सिम दे दिया। ऐसे 25 से अधिक मोबाइल सिम बदले गए हैं।
सभी सिम उत्तरप्रदेश में लखनऊ के एक व्यक्ति को दिए गए। सिम नहीं मिलने पर लोगों ने इसकी शिकायत बीएसएनएल के अधिकारियों से की। विभागीय जांच के बाद कंपनी ने तेलीबांधा थाने में साहिल के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि मोबाइल सिम जिन लोगों को बेचा गया है, उसकी जानकारी भी बीएसएनएल ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री में दी है। इन सिम के दुरुपयोग संबंधी जानकारी निकाली जा रही है। बताया जाता है कि लखनऊ में जिन लोगों को सिम दिया गया है, उनमें से कई लोगों ने इसे दूसरी कंपनी में पोर्ट करा दिया है।
CG News: इस तरह के मोबाइल सिम का सबसे ज्यादा ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा है। म्यूल बैंक खातों में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
24 May 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
