8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस का एक्शन, दो जगहों से 5 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कटोरा तालाब स्थित सूर्या अपार्टमेंट के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
CG Crime: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस का एक्शन, दो जगहों से 5 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: राजधानी में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पर पुलिस एक्शन ले रही है। शहर में बुधवार को दो जगहों पर पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरतार किया। शहर के सिविल लाइन थाना और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: नौकरी लगने के लालच में 6 लाख रुपए रिश्वत देने वाले पर FIR दर्ज..

पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कटोरा तालाब स्थित सूर्या अपार्टमेंट के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। सूचना मिलने पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा सिविल लाइन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे खिलाने की जगह पर जाकर व्यक्तियों की पहचान की। पूूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम खुशाल जैन और तूफान तिलंते बताया।

मोबाइल फोन को चेक करने पर दोनों के मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाते मिले। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरतार कर लिया। सट्टा संचालन में उपयोग करने वाले 3 मोबाइल फोन, नकदी रकम 1,57,000 रुपए और दोपहिया सी जी 04 पी डब्ल्यू 2869 कुल कीमती लगभग 2,62,000 रुपए जब्त किया गया।

सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में स्थित मकान में जाकर रेड की कार्रवाई की। इस दौरान कमरे में 3 व्यक्ति मिले। पूूछताछ पर व्यक्तियों ने अपना नाम राजेश सेन उर्फ राजेश कुमार, शिवचरण सेन उर्फ लालू एवं ओंकार सेन उर्फ ओम होना बताया। पुलिस द्वारा कमरे को चेक करने पर पाया गया कि सटोरियों द्वारा अलग-अलग कंपनियों के 16 नग एंड्रायड एवं की-पेड मोबाइल फोन का सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

सटोरियों ने कागज में सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब भी लिखा जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सट्टा खिलाने में उपयोग करने वाले 16 मोबाइल फोन के अलावा 60,000 रुपए 2 पेन व अन्य साम्रगी जब्त की गई।