
CG News: ताबीर हुसैन. छत्तीसगढ़ की जूही व्यास को इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने का आमंत्रण मिला है। लेकिन वह वहां सिर्फ ग्लैमर नहीं, एक संदेश लेकर जा रही हैं। संदेश है- अब समय आ गया है कि हम उस आग को काबू करें, जो हमारी धरती को निगल रही है। जूही का आउटफिट ‘फायर’ को रिप्रजेंट करेगा, जो चेतावनी भी है और शक्ति का प्रतीक भी।
पेशे से सॉटवेयर इंजीनियर रहीं जूही कहती हैं, हम हर क्षेत्र में देश का नाम कर रहे हैं, तो फैशन और ग्लैमर में क्यों नहीं? लेकिन इस शो में सिर्फ खूबसूरती नहीं, सोच की परत भी होनी चाहिए। वे ग्रीन ट्री ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी हैं और समुद्री जीवन, वनों की कटाई और पानी की शुद्धता जैसे मुद्दों पर काम कर रही हैं। जुही बताती हैं कि यह सफर आसान नहीं था। 13 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया था। पापा गुजर गए थे, अगर मां कमाने न जातीं तो बहुत मुश्किल होती। पैशन बचपन से था, लेकिन रास्ता खुद बनाना पड़ा।
2022 में मिसेज इंडिया आईएनसी की फर्स्ट रनरअप बनीं। इसके बाद 2023 में कैलिफोर्निया में मिसेज ग्लोग पीपुल्स चॉइस का खिताब मिला। 2024 में चीन में मिसेज ग्लोब की जूरी में भारत से पहली प्रतिनिधि रहीं। और 2025 में पेरिस फैशन वीक में छह इंटरनेशनल डिजाइनर्स के लिए वॉक किया। अब 20 मई को जुही कांस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वे कहती हैं, कांस जैसे मंच पर सिर्फ फैशन की बात न हो, पर्यावरण की बात भी हो। यही मेरा सपना है। दो बच्चों की मां और छत्तीसगढ़ की यह बेटी दुनिया को एक नई दिशा देना चाहती है।
Updated on:
19 May 2025 01:26 pm
Published on:
19 May 2025 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
