
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) की रविवार को आमसभा आयोजित की गई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निर्विरोध अध्यक्ष और विक्रम सिंह सिसोदिया महासचिव चुना गया। सीओए की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं का पत्ता सीओए की नई कार्यकारिणी से कट गया है।
CG News: कार्यकारिणी गठन के बाद मुख्यमंत्री व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2025 में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स हैं। इसके बाद 2026-27 में छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से मांग रखी जाएगी। विक्रम सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में छत्तीसगढ़ को 37वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिली थी, लेकिन किसी कारणवश आयोजन संभव नहीं हो सका।
CG News: बता दें कि अब नए सिरे से तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। तैयारी के लिए खेल विभाग को एक करोड़ का बजट भी अलाॅट कर दिया गया है। वहीं, ओलंपिक खेलों के लिए खिलाडिय़ों को हरसंभव मदद और प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई।
अध्यक्ष- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
महासचिव-विक्रम सिंह सिसोदिया
कोषाध्यक्ष-संजय मिश्रा।
उपाध्यक्ष- बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, विजय बघेल, हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, रमेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार अग्रवाल
संयुक्त सचिव- सही राम जाखड़, आर राजेंद्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल, समीर खान।
कार्यकारिणी सदस्य- विजय अग्रवाल, मोहन लाल, अवतार सिंह जुनेजा, प्रशांत राय, उमेश सिंह ठाकुर, अमरनाथ सिंह, उज्जवल दीपक, प्रमोद सिंह ठाकुर, उदय प्रताप सिंह, अतुल शुक्ला, रामपुरी गोस्वामी, आशीष यादव।
Updated on:
30 Sept 2024 08:35 am
Published on:
30 Sept 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
