
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की ओर से अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी) के एक पद और वाहन चालक के एक पद के लिए 17 फरवरी 2024 को लिखित, स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी) (Translator Post Exam 2024) पद के अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए अहर्ता/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सभागार में किया जाएगा।
CG News: वहीं, वाहन चालक पद के अगले चरण की कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए अहर्ता/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा के आयोजन के लिए स्थान, समय संबंधी सूचना अहर्ता/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अलग से प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। जो छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की अधिकारिक वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा।
Published on:
06 Sept 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
