CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें कर रहा है। भारत इस पर चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएगा। भारत की सेना मजबूत है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निर्णायक, सक्षम और मजबूत सरकार है।
CG News: बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी और ड्रोन हमलों की घटनाओं ने दोनों देशों के बीच स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया है।