scriptCG News: मेडिकल कॉलेज में एचओडी समय पर नहीं भेज रहे अटेंडेंस, पीजी छात्रों को देरी से मिल रहा स्टाइपेंड | CG News: PG students in medical college are getting stipend late | Patrika News
रायपुर

CG News: मेडिकल कॉलेज में एचओडी समय पर नहीं भेज रहे अटेंडेंस, पीजी छात्रों को देरी से मिल रहा स्टाइपेंड

CG News: यहां पीजी की कुल 150 सीटें हैं। इस हिसाब से 450 छात्र होने चाहिए, लेकिन पिछले तीन सालों में नॉन क्लीनिकल विभागों की सीटें पूरी तरह नहीं भर पाई थीं, इसलिए छात्रों की संख्या कम है।

रायपुरMay 28, 2025 / 11:03 am

Laxmi Vishwakarma

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का मामला (Photo- Patrika)

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का मामला (Photo- Patrika)

CG News: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को समय पर स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है। इसका प्रमुख कारण विभिन्न एचओडी द्वारा उनका समय पर अटेंडेंस नहीं भेजना है। समय पर स्टाइपेंड नहीं मिलने से पीजी छात्रों यानी जूनियर डॉक्टरों में नाराजगी है। डीन डॉ. विवेक चौधरी ने सभी एचओडी को पत्र लिखकर अटेंडेंस हर हाल में 23 तारीख तक भेजने को कहा है।

CG News: पीजी की कुल 150 सीटें

ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नेहरू मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रों की संख्या 400 के आसपास है। यहां पीजी की कुल 150 सीटें हैं। इस हिसाब से 450 छात्र होने चाहिए, लेकिन पिछले तीन सालों में नॉन क्लीनिकल विभागों की सीटें पूरी तरह नहीं भर पाई थीं, इसलिए छात्रों की संख्या कम है। छात्रों को हर माह 67 से 75 हजार स्टाइपेंड मिलता है।
यह भी पढ़ें

CG Medical College: छत्तीसगढ़ में खुलेगा 4 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 200 MBBS की बढ़ेंगी सीटें

स्टाइपेंड नहीं मिलने से छात्रों में असंतोष

CG News: पिछले कुछ माह से उन्हें स्टाइपेंड मिलने में देरी हो रही है। हाल में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने डीन से मिलकर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद डीन ने एक सर्कुलर निकाला है। आदेश में कहा गया है कि समय पर स्टाइपेंड नहीं मिलने से छात्रों में असंतोष व्याप्त है। समय पर अटेंडेंस नहीं भेजने से ये समस्या हो रही है। चूंकि जूडो अस्पताल की रीढ़ होते हैं इसलिए उनमें ज्यादा असंतोष होना कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को भारी भी पड़ सकता है।

Hindi News / Raipur / CG News: मेडिकल कॉलेज में एचओडी समय पर नहीं भेज रहे अटेंडेंस, पीजी छात्रों को देरी से मिल रहा स्टाइपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो