scriptCG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क पर उतरे राष्ट्रपति के ‘दत्तक पुत्र’ | CG News: President adopted son is protesting on road | Patrika News
रायपुर

CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क पर उतरे राष्ट्रपति के ‘दत्तक पुत्र’

CG News: आज राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है। कमार समाज के लोग प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है। इसके लिए सर्व समाज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

रायपुरSep 07, 2024 / 01:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में फैली अव्यवस्था, मरीजों के साथ दुर्व्यवहार एवं उचित उपचार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सोनोग्राफी, ब्लड स्टोरेज, वाटर हीटर जैसे समस्याओं को लेकर आदिवासी किसान विरोध पर उतर आए हैं। छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक समाज सेवक मनोज पटेल एवं आत्माराम ठाकुर आदिवासी किसान की अगुवाई में सैकड़ों कमार, भुंजिया आदिवासी समाज और सर्व समाज के लोग जनप्रतिनिधि सहित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

CG News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग करते हुए छुरा बस स्टेंड में जमकर नारे बाजी की। तत्पश्चात राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। (CG News) सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है आज महिलाओं के ऊपर जिस प्रकार से अत्याचार हो रहा है इससे महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना लाकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम पर जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है। मगर अफसोस उन्हीं माता-बहनों को न्याया के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आज स्वास्थ्य व्यवस्था गरियाबंद जिले में इतनी खराब है की कमार समाज के लोग जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-पुत्री है उनको मैदान पर उतरना पड़ा ऐसा पहली बार हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Theft News: बंदूक की नोंक पर सराफा व्यापारी से लूट, नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हुए लुटेरे…

सीताराम सोनवानी वरिष्ठ समाज सेवक ने कहा की यह लड़ाई हमारी है। हम गरीबों की है, हम गरीब परिवार के लोगों की इतनी हैसियत नहीं की निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकें। आज गरियाबंद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है की मजबूरी में निजी अस्पताल जाना पड़ता है।
आज हमारे समाज के लोगों के साथ कई तरह की घटनाएं घट रही है। लोग तो डॉक्टर को भगवान मानते हैं, लेकिन यही लोग जानबूझकर गरीब मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। (CG News) ऐसे कई मामले हैं जिनको कहते सुनते आंखो से आंसू आ जाते हैं।

धरना-प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

धरना-प्रदर्शन में सीताराम सोनवानी वरिष्ठ समाज सेवक, उमेंदी कोर्राम अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद, आत्माराम ठाकुर, बीरबल सोनवानी, हेमसिंग भुंजिया, करण, ग्वाल सिंग सोरी भुंजिया समाज अध्यक्ष, नरोत्तम ध्रुव, रमाशंकर कंवर, येवन दिवान, देवलाल कमार, धनसाय कमार, वीरेंद्र ध्रुव, गजेंद्र पुजारी, विष्णु नेताम, दुर्गेश सोम, ओमप्रकाश ध्रुव, लक्ष्मण कश्यप, रेखराम ध्रुव, सुकुमत बाई, कमली, रमती बाई, लक्ष्मी बाई, अनीशा, सुखमणि, फूलबाई, ललिता, धनेश्वरी, जोहरी बाई, भगवती, कौशल्या, दशरी बाई के अलावा विशेष पिछड़ी कमार-भुंजियाए आदिवासी गोंड, और सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।

प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था से संतुष्ट नहीं

CG News: उमेंदी कोर्राम अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद ने अपने संबोधन में कहा की जिला प्रशासन भी लगातार पीवीटीजी योजना के तहत विशेष, पिछड़ी जनजाति परिवार को लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसा लगता है की यह सब केवल कागजों में हो रहा है। सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। आज राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है।
प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है। आज कमार समाज के लोगो को सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। ऐसा इसलिए हुआ की उच्च पद पर बैठे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं और पीड़ित परिवार दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। (CG News) स्त्री रोग विशेषज्ञ, सोनोग्राफी मशीन, ब्लड स्टोरेज की अत्यंत आवश्यकता है।

Hindi News / Raipur / CG News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क पर उतरे राष्ट्रपति के ‘दत्तक पुत्र’

ट्रेंडिंग वीडियो