10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : रायपुर एयरपोर्ट के निजीकरण से यात्रियों को सुविधाओं के साथ महंगाई की मार, ये भी फायदा होगा

अगर आप रायपुर एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur ) से आना जाना करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भविष्य में इस एयरपोर्ट का संचालन अब निजी हाथों के द्वारा किया जाएगा। इससे न केवल सभी प्रकार के शुल्क बढ़ेंगे बल्कि और काफी बदलाव भी दिखाई देगा।

2 min read
Google source verification
रायपुर एयरपोर्ट के निजीकरण से यात्रियों को सुविधाओं के साथ महंगाई की मार,

File Photo

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (Swami Vivekananda Airport, Raipur )का निजीकरण करने से यात्रियों को सुविधाओं के साथ ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। फ्लाइट और एयरपोर्ट के संचालन से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था नए सिरे से होगी। वहीं कर्मचारियों का भविष्य भी संबंधित कंपनी तय करेगी।

ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur ) का निजीकरण करने से इसके विस्तार का रास्ता खुलेगा। इसके लिए किसी भी तरह के फंड की कमी आड़े नहीं आएगी। ठेका लेने वाली कंपनी को अपने संसाधन और फंड का उपयोग करेगी। इसके लिए केंद्र या राज्य सरकार से अनुमति और फंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे यात्रियों को माल, रेस्टोरेंट, होटल, पार्किंग, टैक्सी और अन्य सुविधाएं मिलेगी। लेकिन, यह सेवाएं उपलब्ध कराने के एवज में खाद्य सामग्री, पार्किंग और इंट्री शुल्क में इजाफा होगा। इसका खामियाजा यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। वहीं संचालन का फैसला स्वयं लेने पर पुराने कर्मचारियों के स्थान पर नए को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ठेका लेने वाली कंपनी अपने अनुसार संचालन का निर्णय लेगी। इसे देखते हुए किसी भी तरह का फैसला केंद्रीय विमानन मंत्रालय द्वारा तय किया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह ने एक लिखित जवाब में बताया कि देशभर के 25 एयरपोर्ट का निजीकरण किया जाएगा। इसमें रायपुर एयरपोर्ट भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : CG News : मकान बेचने का झांसा देकर ठग लिए 21 लाख 40 हजार रुपए, एक माह बाद पति के साथ ऐसे पकड़ी गई सुजाता

इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन

एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur ) का निजीकरण किए जाने से इंटरनेशनल फ्लाइट और कार्गो सेवा का रास्ता खुल सकता है। इसके शुरू होने के विदेश यात्री पर जाने वाले यात्रियों को महानगरों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होने के वीजा का कार्यालय भी खुलेगा। वहीं कार्गो सेवा शुरू होने के स्थानीय कारोबारियों को इसका लाभ मिलेगा। वह सीधे अपना सामान देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों में भेज सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होने से एयरोसिटी का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इससे एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur ) के पास ही यात्रियों के लिए उच्चस्तरीय होटल, मॉल, रेस्टोरेंट सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।


एक नजर में

प्रतिमाह फ्लाइट का संचालन 900-950

प्रतिमाह यात्रियों का आवागमन 1.50 से 2 लाख

एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी — 12 राज्य के 18 प्रमुख जिले सीधे जुड़े

एयरपोर्ट के रन-वे की लंबाई 3251 मीटर है

सुविधाएं:- नाइट लैडिंग, हाइटेक एटीसी टावर के साथ ही यात्रियों के लिए एयरोब्रिज की व्यवस्था