
CG News: छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ने अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है, इनमें से किसी अफसरों के पास पैतृक संपत्ति है, तो किसी ने अपनी कमाई से अपनी संपत्ति अर्जित की है। कुछ संपत्तियों खुद के नाम पर है, तो कुछ संपत्तियों में उनकी पत्नी की हिस्सेदारी है।
पत्रिका ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसरों की संपत्तियों को खंगाला, तो कई रोचक जानकारी सामने आई। सबसे पहले 1989, 1991, 1992 और 1993 बैच के आईएएस की जानकारी दी जा रही है। इसमें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईएएस अफसर अमित अग्रवाल के पास एक ही संपत्ति है। जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन के पास तीन संपत्तियां हैं। खास बात यह है कि आईएएस अफसरों के पास दिल्ली, रायपुर, भोपाल सहित अन्य राज्यों में भी स्वयं की संपत्तियां हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के छह आईएएस अफसर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इसमें 2009 बैच के आईएएस समीर विश्नोई, 2010 बैच की आईएएस रानू साहू, 2011 बैच के आईएएस निलेश कुमार क्षीरसागर, 2013 बैच के आईएएस विनीत नंदनवार, 2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार और 2014 बैच के अफसर एस. जयवर्धन का नाम शामिल हैं। इनमें से आईएएस समीर विश्नोई और रानू साहू फिलहाल जेल में बंद हैं।
Updated on:
15 Apr 2025 07:32 am
Published on:
15 Apr 2025 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
