
CG News: भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित रायपुर (शहर) जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया। निवृतमान जिला अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ठाकुर को पद भार सौंपा। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भाजपा सेवा करने वाली पार्टी है जो जनता के समस्याओं को दूर करने वाली पार्टी है।
लगातार जनता के बीच जाकर उनके हर सुख-दुख में शामिल होने वाली पार्टी है। उन्होंने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि अब आपको लोगों की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में कार्य करना है। इस दौरान सौरभ सिंह, खूबचंद पारख, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल, केदारनाथ गुप्ता, नलिनीश ठोकने, श्रीचंद सुन्दरानी, नंदे साहू, सच्चिदानंद उपासने, छगनलाल मूंदड़ा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कवर्धा में चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी ने जिला अध्यक्ष कौन होगा ये तय कर लिया गया। कवर्धा जिले में राजेंद्र चंद्रवंशी को अध्यक्ष बनाया गया। दूसरी तरफ रायपुर में रमेश ठाकुर के जिला अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी के बड़े नेताओं ने यहां खूब एकजुटता दिखाने का प्रयास किया।
प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा अपने जिला अध्यक्ष बना चुकी थी। सिर्फ कवर्धा जिला ही बचा था, जहां नाम तय नहीं हो पा रहे थे। वजह थी सांसद संतोष पांडे और डिप्टी CM विजय शर्मा खेमे में खींचतान। आखिरकार चंद्रवंशी पर सहमति बनी, अध्यक्ष बनते ही चंद्रवंशी ने विजय शर्मा का धन्यवाद दिया।
Updated on:
15 Jan 2025 12:32 pm
Published on:
15 Jan 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
