CG News: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दौरा… राजस्थान के झालावाड़ में कल स्कूल की छत गिरने की घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि 7 बच्चों की मौत हो गई। यह सरकार की पूरी तरह से लापरवाही है। मुझे लगता है कि यह आपराधिक लापरवाही है, और इसकी जांच होनी चाहिए। शिक्षा मंत्री कहते हैं कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया।
आप दो साल से सरकार में हैं, आपके पास पूरी शक्ति और संसाधन हैं, फिर भी आप लोगों ने सही समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब जिम्मेदारी ली जानी चाहिए, और मुझे लगता है कि जो भी जिम्मेदार है उसे तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरे राज्य में ऑडिट होना चाहिए ताकि पता चल सके कि मानसून के बाद इमारतों की हालत कहां खराब हुई है।