8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नौतपा से ज्यादा तपा जून का पहला सप्ताह, 2-3 दिन में चढ़ेगा 44 डिग्री पारा

CG News: प्रदेश में तीन दिन के बाद तेज हवा और गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं।गत 28 मई को दंतेवाड़ा में मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में बारिश नहीं के बराबर हो रही है।

2 min read
Google source verification
नौतपा से ज्यादा तपा जून का पहला सप्ताह (Photo source- Patrika)

नौतपा से ज्यादा तपा जून का पहला सप्ताह (Photo source- Patrika)

CG News: रायपुर, जून का पहला सप्ताह नौतपा से ज्यादा तपा। नौतपा के 9 दिनों में अधिकतम तापमान दो दिन 37.8 डिग्री रहा। राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह मई जैसा ही है, जब अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री पर पहुंचा था।

CG News: मानसून पहुंचने की घोषणा जल्दबाजी में कर दी

मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 जून के बीच अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री पर पहुंच सकता है। ये लू जैसे हालात हो सकते हैं। प्रदेश में तीन दिन के बाद तेज हवा और गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं।गत 28 मई को दंतेवाड़ा में मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में बारिश नहीं के बराबर हो रही है।

इससे पारा चढ़ गया है और गर्मी तेज हो गई है। मानसून दंतेवाड़ा से टस से मस नहीं हुआ है। खाड़ी में सिस्टम नहीं बनने के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसा लगता है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून पहुंचने की घोषणा जल्दबाजी में कर दी।

यह भी पढ़ें: Monsoon in CG: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू, जांजगीर, रायगढ़ समेत कई जिलों में बरसा बादल, चेतावनी जारी

राजधानी सबसे ज्यादा गर्म

शनिवार को राजधानी सबसे ज्यादा गर्म रही। दोपहर में तेज धूप से लोगों को परेशान हुई। रात का तापमान भी 27.7 डिग्री पर रहा। हालांकि यह सामान्य से मामूली कम है। इसके बावजूद रात काफी गर्म गुजर रही है। रविवार को कहीं-कहीं 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की संभावना कम है। राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटे में नानगुर में 2 सेमी पानी गिरा। इसके अलावा कहीं भी वर्षा नहीं हुई।

CG News: नौतपा के 9 दिन राजधानी में तापमान

तारीख अधिकतम

25 मई 34.7

26 मई 34.1

27 मई 35.8

28 मई 35.6

29 मई 37.7

30 मई 37.8

31 मई 30.7

01 जून 37.2

02 जून 37.8