Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रायपुर में मिले एक हजार साल पुराने अवशेष, सामने आई ऐतिहासिक धरोहर

CG News: रायपुर में पुरातात्विक अवशेष मिले हैं। यहां 1 हजार साल पुराने ईंट, मटका, बर्तन, सिलबट्टा सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं। पुरातत्व विभाग ने प्राचीन अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: रायपुर में मिले एक हजार साल पुराने अवशेष, सामने आई ऐतिहासिक धरोहर

CG News: शहर के रायपुरा क्षेत्र में स्थित पं. गिरजा शंकर गवर्नमेंट स्कूल के पीछे जमीन समतलीकरण के दौरान कई प्राचीन अवशेष मिले हैं। इस इलाके का ऐतिहासिक महत्व काफी गहरा माना जाता है। स्थानीय किंवदंतियों के अनुसार, यहां कल्चुरी राजवंश के समय निर्माण कार्य हुआ था।

CG News: यहां से कई महत्वपूर्ण अवशेष मिले

इन अवशेषों की खोज के बाद पुरातत्व उप संचालक डॉ. प्रताप चंद पारख ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और इनकी ऐतिहासिकता की पुष्टि की है। खोज की जानकारी मिलते ही पुरातत्व विभाग की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची। टीम को यहां से कई महत्वपूर्ण अवशेष मिले, जिनमें प्राचीन मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन और मकान की नींव के पत्थर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: विश्व धरोहर की सूची में सिरपुर शामिल नहीं, सरकार नहीं जुटा पाई सुविधाएं

इस धरोहर को सुरक्षित रखने की अपील

CG News: विशेषज्ञों का मानना है कि ये अवशेष प्राचीन जीवनशैली, धार्मिक मान्यताओं और स्थापत्य कला को दर्शाते हैं। पुरातत्व विभाग के प्रभात सिंह ने इसे एक महत्वपूर्ण खोज बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र का गहन अध्ययन किया जाएगा और जरूरी संरक्षण कार्य भी किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन से भी इस धरोहर को सुरक्षित रखने की अपील की गई है।