scriptCG News: दुकान खाली करने व्यापारियों को मिल रही धमकियां! बिजली बंद करने और बुलडोजर चलाने की दी गई चेतावनी | CG News: Traders are getting threats to vacate shop | Patrika News
रायपुर

CG News: दुकान खाली करने व्यापारियों को मिल रही धमकियां! बिजली बंद करने और बुलडोजर चलाने की दी गई चेतावनी

CG News: आमानाका चौक के आसपास की जमीन पर दुकानदार 50-50 साल से काबिज हैं। पिछले कुछ दिनों से विकास उर्फ विजयकांत दुबे उन्हें दुकान खाली कराने के नाम पर धमकी दे रहे हैं।

रायपुरMay 24, 2025 / 11:15 am

Laxmi Vishwakarma

व्यापारियों को दुकान खाली करने की मिल रही धमकियां (Photo- unsplash)

व्यापारियों को दुकान खाली करने की मिल रही धमकियां (Photo- unsplash)

cg news: आमानाका चौक में सालों से दुकान बनाकर अपना जीवनयापन चला रहे कारोबारियों को अचानक दुकान खाली करने की धमकियां मिलने लगी हैं। एक पक्ष पूरी जमीन को अपना बताते हुए अपने गुर्गों के जरिए व्यापारियों को दुकान खाली करने की धमकियां दे रहा है।

cg news: दुकानदारों की समस्या दूर नहीं

कभी बिजली काटने तो कभी प्रत्यक्ष रूप में आकर दबाव बना रहा है। कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत करके बिजली आपूर्ति भी बाधित करवा चुका है। पीड़ित व्यापारियों ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में की है। इसके बाद भी दुकानदारों की समस्या दूर नहीं हुई है। अलग-अलग तरीके से व्यापारियों को दुकान छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: सड़क पर दुकानदारी करने वालों पर सख्ती, सामानों की जब्ती बनाई, समझाइश भी दी गई

रवीन्द्र कुमार यादव, टीआई, सरस्वती नगर, रायपुर: राजस्व का मामला है। जमीन मालिक और कुछ दुकानदारों के बीच विवाद है। मामले की शिकायत मिली है।

50-50 साल से काबिज

cg news: आमानाका चौक के आसपास की जमीन पर दुकानदार 50-50 साल से काबिज हैं। पिछले कुछ दिनों से विकास उर्फ विजयकांत दुबे उन्हें दुकान खाली कराने के नाम पर धमकी दे रहे हैं। दुकान खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाने, मीटर बंद करवाने की चेतावनी दे रहे हैं।
इसकी शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने सरस्वती नगर थाने में की है। बताया जाता है कि जहां दुकान है, वो सरकारी जमीन का हिस्सा है। इस पर जबरदस्ती कब्जे की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG News: दुकान खाली करने व्यापारियों को मिल रही धमकियां! बिजली बंद करने और बुलडोजर चलाने की दी गई चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो