27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Open School Exam 2024: जारी हुआ टाइम-टेबल, इस दिन होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा…

CG Open School Exam 2024: ओपन स्कूल की ओर से द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। परीक्षा 10 अगस्त से 24अगस्त तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक चलेगी।

2 min read
Google source verification
CG Hostel Warden Recruitment 2024: Hostel Superintendent Recruitment Exam on 15th September

CG Open School Exam 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की द्वितीय मुय/अवसर परीक्षाएं अगस्त में आयोजित करने जा रहा है। शुक्रवार को ओपन स्कूल की ओर से द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया।

परीक्षा 10 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 10 से 28 अगस्त तक चलेगी। वहीं, 10वीं परीक्षा 10 अगस्त को शुरू होगी और 24 अगस्त को अंतिम पेपर होगा। विद्यार्थी परीक्षा के टाइम टेबल के संबंध अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, छात्र-छात्राएं ओपन स्कूल की वेबसाइट पर भी जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CG School Open: बेपरवाहों पर फूटा कलेक्टर का गुस्सा, स्कूल खुलते ही 5 शिक्षकों को नौकरी से निकाला, 11 होंगे बर्खास्त

CG Open School Exam 2024: प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्र से मिलेगी जानकारी

अध्ययन केंद्र से मिलेगी प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी: 10वीं और 12वीं की सभी मुख्य परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगी। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अध्ययन केंद्रों से जानकारी मिलेगी। 12वीं सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हाईस्कूल प्रायोगिक परीक्षा और हाईस्कूल सैद्धांतिक परीक्षा के दिन हायर सेकंडरी प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है।

कुल 32283 विद्यार्थी बैठेंगे परीक्षा में

ओपन स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 32283 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। इसमें 10वीं की परीक्षा के लिए 16762 फार्म मिले हैं। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 15521 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। ओपन स्कूल की परीक्षा में सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 5 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन मंगाए गए थे। वहीं, नवंबर में तृतीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे।