28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: ED के समन पर दोनों पार्टियों में राजनीति तेज, कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर साध रहे निशाना, जानें क्या कहा?

CG Politics: ED की लगातार हो रही कार्रवाई पर पार्टियों में राजनीति तेज हो गई है। हाल ही में ईडी के समन पर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics: ED के समन पर दोनों पार्टियों में राजनीति तेज, कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर साध रहे निशाना, जानें क्या कहा?

CG Politics: राजीव भवन के निर्माण पर ईडी के समन से बिफरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा मुख्यालय के निर्माण की जांच करने की बात कही है। वहीं, भाजपा ने ईडी की जांच पर राजनीति न करने की सलाह दी है।

CG Politics: बैज ने ईडी की कार्रवाई पर उठाया सवाल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उल्टे भाजपा पर 15 साल की काली कमाई से कार्यालय के निर्माण का आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा, ईडी से 200 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लेने की बात कही है। उन्होंने कहा, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM साव का पलटवार, कहा- कांग्रेसी अपनी कमजोरी पर दें ध्यान, दूसरों पर ना लगाएं बेबुनियाद आरोप..

उन्होंने सेंट्रल एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, विपक्ष में रहते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग और छेरछेरा पुन्नी के दान से कांग्रेस भवन बना था। हमारे पास पाई-पाई का हिसाब है, उसकी जानकारी देंगे। साथ ही उन्होंने कहा, क्या 5 स्टार होटल की तरह बने भाजपा मुख्यालय के लिए ईडी बीजेपी से पूछताछ करेगी।

साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई

CG Politics: इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस ईडी की जांच पर राजनीति कर रही है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाते हुए कहा, शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है। अब तक साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है। कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकने की कोशिश ना करें।