7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत, कल होगी कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक, 24 को प्रदेशभर में प्रदर्शन

CG Politics: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया है। इस मामले में कांग्रेस सीधा आरोप भाजपा पर लगा रही है। इसके साथ ही 24 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: बलौदाबाजार हिंसा मामले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी ने रविवार को राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले में कांग्रेस का सीधा आरोप है कि सरकार ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत विधायक यादव को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam Update: IAS रानू, सौम्या और समीर के परिजनों और रिश्तेदारों को नोटिस,जब्त की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्तियां

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है। यह कोई राजनीतिक षड़यंत्र नहीं है। पुलिस सोच-समझ कर अपनी कार्रवाई कर रही है। विधायक यादव छोटे-मोटे आदमी नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पत्रकारवार्ता लेकर विधायक यादव की गिरफ्तारी की निंदा की है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत 20 अगस्त को कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa Murder Case: हे भगवान! खिलाैनों के लिए झगड़ रही बेटियों को पिता ने बेरहमी से पीटा, एक मासूम की मौत, दूसरी गंभीर

24 अगस्त को प्रदर्शन का ऐलान

CG Politics: वहीं प्रदेश अध्यक्ष बैज ने 24 अगस्त को प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा, सरकार तो आती-जाती रहती है। ऐसा कोई काम न करें, कि वो नजरें ना मिला सकें।