
Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजे आने के बाद मूंछों की सियासत नहीं थम रही है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, यदि भगत सच्चे आदिवासी हैं तो उन्हें मूंछ मुड़वाना चाहिए, मैं तो उन्हें तिरूपति भी ले जाने को तैयार हूं। इसे लेकर भाजपा सोशल मीडिया में काफी सक्रिय है। इस मुद्दे पर जब पूर्व मंत्री भगत से पूछा गया, तो उन्होंने भविष्य में निर्णय लेने की बात कहीं है।
तुरंत कटवाना जरूरी है क्या? : भगत से चर्चा करते हुए जब मीडिया में मूंछ को लेकर सवाल किए तो वो थोड़े बिफर गए थे। उन्होंने कहा, सभी की बोलने की तार्किक बातें रहती है। संवाद में ऐसी बातें कही जाती है। मैं अपने बयान पर कायम हूं। अपनी फसल है जब चाहेंगे तब कटवा लेंगे, तुरंत कटवाना जरूरी है क्या? कटाएंगे तो बताएंगे।
यह है मामला
दरअसल, अमरजीत भगत ने दावा किया था कि 2023 में अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, तो वो अपनी मूंछें कटवा लेंगे। लेकिन चुनाव हारने के बाद अभी तक उन्होंने अपनी मूंछें नहीं कटवाई है। अब सोशल मीडिया में मूंछें मुंड़वाने की मांगें उठने लगी है।
Published on:
08 Dec 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
