30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: कोई बंद नहीं कर सकता महतारी वंदन योजना, जनादेश परब कार्यक्रम में CM साय का बड़ा बयान

CG Politics: जनादेश परब कार्यक्रम में नड्डा ने कहा- कांग्रेस के लिए हमने चुनाव में नारा दिया था- अब नई सहिबो, बदल के रहिबो, पर अब नई बदलियो, वहीं के वहीं रहियो।

3 min read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: मुख्यमंत्री साय ने सरकार के एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट कॉर्ड पेश करते हुए कहा, हमने अपनी माता-बहनों से भी वादा किया था कि हर महीने 1 हजार रुपए देंगे। आज महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताएं बहनों को हर महीने 1000 रुपए खाते में सीधे भेजने का काम हम कर रहे हैं।

CG Politics: पूरे प्रदेश में आगे बढ़ाए जाएंगे निर्माण कार्य के विकास

विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि यह योजना ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। लेकिन मैं कहता हूं कि, जब तक भाजपा की सरकार है, महतारी वंदन योजना को बंद करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हो सकता। (Chhattisgarh News) मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार अगले साल अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाएगी।

पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य के विकास आगे बढ़ाए जाएंगे। 3 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक यह दिवस मनाया जाएगा। हर साल इसी तरह जनादेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा, क्योंकि 3 दिसंबर को ही नतीजे आए थे और भाजपा की सरकार बनी थी।

राहुल गांधी को घेरा

नड्डा ने कहा, प्रकाश का मजा तभी आता है जब अंधकार की त्रासदी तुम पहचानते हो, जब तक अंधकार नहीं जानोगे तब तक उजाले का मजा नहीं आएगा। जब मैं अंधकार की बात करता हूं तो याद करो 5 साल पहले इसी छत्तीसगढ़ में आकर राहुल गांधी ने कहा था, कांग्रेस को तुम चुनाव जिताओगे और इधर 1-2-3-4 गिनते ही 72 हजार रु. महिलाओं को मिल जाएंगे। ये 5 साल अंधकार में गए।

संसद हमले की बरसी की याद

नड्डा ने अपने भाषण के शुरुआत में 13 दिसंबर को संसद पर हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि हमारे 9 जवानों ने अपनी शहादत देकर संसद की रक्षा की है। सभी शहीद जवानों की शहादत को नमन।

जॉर्ज सोरोस से सोनिया व राहुल गांधी का क्या रिश्ता

जेपी नड्डा ने कहा, जॉर्ज सोरोस नाम का आदमी इस देश में संसद के सत्र से पहले देश को अस्थिर करने के लिए झूठी रिपोर्ट लेकर आता है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी का उससे क्या रिश्ता है। ये पैगासस रिपोर्ट लेकर आए कांग्रेसियों ने सदन की कार्रवाई चलने नहीं दी।

यह भी पढ़ें: CG Politics: भाजपा कटेगी तीन से चार बार के पार्षदों का टिकट, युवा और जन प्रिय उम्मीदवार की हो रही तलाश…

जब-जब संसद लगेगी तब-तब देश में अस्थिरता लाने के लिए गलत खबर आती है। यहां उसके भोपू के रूप में बोलने का काम लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी करते हैं। आज कांग्रेस सत्ता की गद्दी पर बैठने की साजिशें रचती है। आप सब लोग सचेत रहिए चाहे वह भूपेश बघेल हों या दिल्ली में राहुल गांधी हों।

भाजपा लाई रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने देश की राजनीति की परिभाषा बदलकर रख दी है। हम जवाबदेही की राजनीति करते है। भाजपा सेवा के लिए है। भाजपा ने ही सरकार के एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश करने की संस्कृति लाई है। जबकि कांग्रेस पांच साल तक शासन किया, लेकिन एक भी साल रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया।

जनादेश परब कार्यक्रम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को साय सरकार के एक साल पूरा होने पर साइंस कॉलेज मे आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में शामिल हुए। (Chhattisgarh News) इस दौरान उन्होंने सभा में साय सरकार द्वारा राज्य में एक साल में सुधारे गए स्वास्थ्य का विस्तार से ब्यौरा दिया।

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। केन्द्रीय मंत्री नड्डा ने कार्यक्रम में 1124 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पीएम आवास और महतारी वंदन का वादा पूरा

CG Politics: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, हमारी सरकार ने महतारी वंदन योजना से 1-1 हजार देने की बात कही थी। जिसे सरकार में आते ही पूरा किया। वहीं पीएम आवास योजना के लंबित आवासों को स्वीकृत करने का काम सरकार की पहली कैबिनेट में पूरा किया। उन्होंने कहा, भाजपा सत्ता में आने पर उसका लोगों की सेवा करने के लिए उपयोग करती है, जबकि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद मेवा खाती है।