
BJP In Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब बगावत तेज हो गई है। पूर्व विधायक खुलकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ नेताओं के बचाव में भी कुछ नेता सामने आए हैं। इन सब के बीच कांग्रेस में बचे बवाल को शांत करने के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी बिखरती हुई नजर आ रही है। पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोडऩे में लगे हुए हैं। नेता घोषित और अघोषित तौर पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, निवर्तमान सीएम भूपेश, टीएस सिंहदेव के साथ ही प्रदेश सह प्रभारियों पर आरोप लगा रहे हैं। सार्वजनिक बयानबाजी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी हरकत में आ गई है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयान को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इस पर बृहस्पत ने कहा, पीसीसी एक साल पहले इतनी सजग होती तो आज हमारी सरकार होती।
महंत बोले- सख्त कार्रवाई की जरूरत
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के खिलाफ दिए गए बयान की तल्ख लहजे में निंदा की है। उन्होंने कहा, इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को तोडऩे- बांटने व कमजोर करने वालों की अब कांग्रेस में कोई जरूरत नहीं है।
षड़ंगी ने लगाया उपेक्षा का आरोप
इस मामले में लोककलाकार दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद कभी उनकी जरूरत ही नहीं समझी। चुनाव में भी उन्हें प्रचार से दूर रखा गया। अन्य कलाकारों को भी महत्व नहीं मिला।
पूर्व विधायक ने लगाया 7 लाख रुपए देने का आरोप
कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने एक सह प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उन्हें 7 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा, सर्किट हाउस में चार लाख और निजी होटल में तीन लाख रुपए दिए। उन्होंने कहा मैं यह नहीं कहता कि टिकट के लिए पैसा दिया हूं, लेकिन उनकी बातचीत के आधार पर पार्टी के खर्च के लिए पैसे दिए। अब ये पार्टी फोरम की बात होगी, तो इस बात को रखूंगा कि पैसे की डिमांड क्यों होती थी। मुझसे लिया गया है मतलब और लोगों से भी लिया गया होगा। यदि पार्टी में पैसा गया है, तो कोई बात नहीं है। केवल और केवल टिकट का हव्वा बनाकर इस प्रकार का कोई कृत्य किया गया है, तो इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रमन का ट्वीट, 5 साल कांग्रेस सरकार ने यही किया?
इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल का वीडियो जारी किया है। साथ ही लिखा है, 5 साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में क्या किया? आपसी खींचतान में विकास को बाधित किया। भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण मिला। यह पीड़ा स्वयं पूर्व मंत्री बता रहे हैं कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को किस दुर्दशा में छोड़ा है।
वहीं जायसवाल को लेकर लिखा है, पैसों की डिमांड इसलिए होती थी क्योंकि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने 10 जनपथ का एटीएम बनाकर रख दिया था। कांग्रेसी नेता खुद बताने लगे हैं कि आखिर कैसे दिल्ली से खाली थैले लेकर इनके नेता छत्तीसगढ़ आते थे और झोली भर-भरकर छत्तीसगढ़ का पैसा लूटकर ले जाते थे। वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, कांग्रेस की सरकार ने लूट खसोट का कैसा तरीका अपनाया, यह कांग्रेस के नेता ही बयां रहे हैं। यह पार्टी डूब चुकी है।
Updated on:
10 Dec 2023 11:41 am
Published on:
10 Dec 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
