
CG Public Commission Fire: छत्तीसगढ़ लोक आयोग के कार्यालय में अचानक आग लग गई। इसमें कई गोपनीय दस्तावेजों की जलने की आशंका है। आगजनी के कवरेज से मीडियाकर्मियों को रोका गया। अधिकारियों-कर्मचारियों ने बदसलूकी भी की। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया।
जानकारी के मुताबिक दोपहर को अचानक आयोग के एक कमरे में आग लग गई। इससे कुछ दस्तावेज व अन्य सामान जल गए। आगजनी से पूरे कार्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया। कार्यालय में धुुंआ भर गया। इसकी सूचना पर फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग को बुझा लिया गया।
लोक आयोग के दफ्तर में आग की खबर के बाद मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को लोक आयोग के अधिकारी-कर्मचारियों ने रोका और बदसलूकी की। उन्होंने पत्रकारों से गाली गलौच करते हुए धक्का-मुक्की भी की। इस घटना के बाद से राजधानी के पत्रकारों में काफी आक्रोश है।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि लोक आयोग में पदस्थ पढ़े-लिखे अधिकारी-कर्मचारी अगर पत्रकारों से गुंडे बदमाशों की तरह पेश आ रहे है तो आम लोगो से किस तरह पेश आते होंगे। घटना के विरोध में मीडियाकर्मियों ने आयोग परिसर में धरना दिया। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। आयोग के न्यायाधीश टीपी शर्मा ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना खत्म किया गया।
पत्रकारों ने अपने साथ हुई बदसलूकी का जब विरोध किया तो लोक आयोग में आयुक्त टीपी शर्मा सामने आए और उन्होंने पत्रकारों से बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगी। इसके अलावा उन्होंने बदसलूकी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, वो पत्रकारों से माफी भी मांगेगा।
Updated on:
22 Jun 2024 07:09 am
Published on:
21 Jun 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
