11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! युवती को ऑटो ने मारी टक्कर, कई मीटर घसीटा, पैर कटकर हुआ अलग

CG Road Accident: रायपुर जिले में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फार्मेसी की छात्रा प्रियंका प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

Bus accident in Iran

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फार्मेसी की छात्रा प्रियंका प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ, जब प्रियंका अपनी सहेली पूजा साहू के साथ समोसा खाने के लिए सरस्वती नगर थाने के सामने स्थित ठेले की ओर जा रही थीं। अचानक, तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और प्रियंका को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दोनों युवतियां स्कूटर पर सवार थीं।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Raipur Accident: तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से प्रियंका गंभीर रूप से घायल

CG Road Accident: हादसे में संतोषी नगर निवासी 22 वर्षीय प्रियंका प्रजापति का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया, जबकि उसकी सहेली, 21 वर्षीय पूजा साहू, भी चोटिल हुई है। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रियंका का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है, और उसके पैर के दो टुकड़े हो जाने से उसकी सर्जरी की जा रही है।

सीसीटीवी की मदद से पुलिस कर रही जांच, ऑटो चालक फरार

घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जिससे छात्राओं के परिजन और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। सरस्वती नगर थाने के प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने घटना के सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।