13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Second Phase Voting 2023: 65.71% हुई वोटिंग, अंतिम समय में लगी लंबी कतार

CG Election 2023: बेलतरा विधानसभा में लगभग 65.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

2 min read
Google source verification
CG Second Phase Voting 2023: 65.71% हुई वोटिंग, अंतिम समय में लगी लंबी कतार

CG Second Phase Voting 2023: 65.71% हुई वोटिंग, अंतिम समय में लगी लंबी कतार

बिलासपुर। CG Election 2023: बेलतरा विधानसभा में लगभग 65.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ये आंकड़ा बीते वर्ष से कम है। इस बार वोटिंग को लेकर लोगों का रुझान दोपहर के बाद देखा गया। सुबह थोड़ी भीड़ जरूर दिखी थी। मतदान केंद्र खुलने से पहले ही लोग पहुंच गए थे, लेकिन दोपहर तक वोटिंग के लिए लोग धीरे-धीरे घर से निकले। दोपहर 3 बजे के बाद भीड़ देखी गई। फिर एकाएक पोलिंग बूथ में लंबी कतार लोगों की लगी लग गई। पोलिंग बूथ में महिला और पुरुषों की लाइऩ अलग-अलग लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: AIIMS की फैकल्टी ने किया मतदान, प्रीमियम इंस्टीट्यूट में ज्यादातर बच्चे दूसरे राज्यों के


बारी-बारी से लोगों को अंदर वोट करने के लिए जाने दिया जा रहा था। कई मतदान केंद्रों में पानी व सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी। लिंगियाडीह दयालबंद पुल के पास बनाए गए मतदान केंद्र में काफी अव्यवस्था देखी गई। वहीं पटवारी प्रशिक्षण में बनाए गए केंद्र में लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते दिखाई दिए। लोगों का कहना कि बूथ तो बनाया गया, लेकिन जगह छोटी है। इस वजह से रोड़ तक लाइन लड़ना पड़ रहा है। देरी से आने की वजह से लोग 5 बजे तक तो पोलिंग बूथ के भीतर चले गए थे, लेकिन 6 बजे तक कई जगहों पर वोटिंग चलती रही है।

यह भी पढ़ें: CG Second Phase Voting 2023: पोलिंग बूथों में अर्धसैनिक बल रहे तैनात, पेट्रोलिंग करती रही पुलिस

वसंत विहार: केंद्र में वोटिंग को लेकर बवाल...

अंतिम समय में कुछ लोग मतदान केंद्र तक पहुंच गए थे। इस वजह से उन्हें अंदर तो कर लिया गया, फिर कहा गया कि अब समय खत्म हो चुका है। इस पर लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई। एसडीएम ने जानकारी प्राप्त कर उन्हें वोट करने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें: CG Second Phase Voting 2023: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई से आकर किया मतदान

निवासी बिलासपुर के... चुनाव लड़ा बेलतरा विधासनभा में...

भाजपा, कांग्रेस व जेसीसीजे से जो विधायक प्रत्याशी हैं, इनमें से कोई भी बेलतरा विधानसभा से निवासी नहीं है। ये सभी बिलासपुर विधानसभा में वोटिंग करते हैं। यही वजह है कि इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं में ही नाराजगी थी। पार्टी के लिए काम करना है, इस वजह से कार्यकर्ता चुनाव में काम कर रहे थे, पर लोग भी चुनाव में अधिक रुचि लेते नहीं दिख रहे थे।