
मतदान संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताई कई बातें..
रायपुर। CG Second Phase voting 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताई कई बातें बताई...
मुख्य निर्वाचन के पदाधिकारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, इस बार मतदान के लिए युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा गया। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। यह अनुमानित रूझान हैं क्योंकि मतदान केन्द्रों से आकडे प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकडे शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आकडा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17 में साझा किया जाता है। मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों एके अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये थे।
नदी-नालों को पार कर पहुंचे...
मुख्य निर्वाचन के पदाधिकारी ने बताया कि, कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर - सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडाड़ में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनो मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे है।
Published on:
17 Nov 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
