1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism Place: मानसून में घूमने लायक 5 सबसे खूबसूरत जगहें, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

CG Tourism Place: बरसात का खुशनुमा मौसम शुरू हो चुका है, और ऐसे में हर कोई प्रकृति के करीब जाकर इस सुहाने वक्त का लुत्फ़ उठाना चाहता है।

2 min read
Google source verification
CG Tourism Place

CG Tourism Place: चिल्फी घाटी: कवर्धा जिले में स्थित चिल्फी घाटी अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और घने हरे-भरे दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। बारिश के मौसम में यहां की वादियां बादलों और कोहरे से घिर जाती हैं, जिससे नजारा और भी मनमोहक हो जाता है।

CG Tourism Place

चित्रकोट जल प्रपात: भारत के नियाग्रा के नाम से विख्यात चित्रकोट जल प्रपात बस्तर जिले में स्थित है। इंद्रावती नदी का पानी यहां लगभग 90 फीट की ऊंचाई से घोड़े की नाल के आकार में नीचे गिरता है, जो एक बेहद विहंगम दृश्य प्रस्तुत करता है। मानसून के दौरान इसकी भव्यता कई गुना बढ़ जाती है।

CG Tourism Place

CG Tourism Place: पत्थरों का परिवार (बीजापुर): बीजापुर जिले में नीलम सरई से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित 'पत्थरों का परिवार' एक अनोखा और रहस्यमय पर्यटन स्थल है। यहां बड़े-बड़े पत्थरों का समूह इस तरह से व्यवस्थित है, मानों वे एक परिवार के सदस्य हों।

CG Tourism Place

ढोलकल शिखर (दंतेवाड़ा): दंतेवाड़ा जिले में स्थित ढोलकल शिखर एडवेंचर और आध्यात्म का अद्भुत संगम है। करीब 2.5 से 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यहां भगवान गणेश की एक प्राचीन प्रतिमा स्थापित है। इस शिखर तक पहुंचने के लिए एक रोमांचक ट्रेक करना पड़ता है, जो बारिश में और भी चुनौतीपूर्ण लेकिन खूबसूरत हो जाता है।

CG Tourism Place

CG Tourism Place: ओना-कोना बालोद: यह एक निर्माणाधीन मंदिर है, लेकिन सोशल मीडिया फोटो शूट के लिहाज से एक खूबसूरत स्पॉट है। छत्तीसगढ़ के एक कोने में बसा ये भव्य मंदिर बालोद जिले से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर NH-30 जगदलपुर रोड पर स्थित है। माना जाता है कि ये गंगरेल का अंतिम छोर भी है।