27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather News: 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर! वज्रपात की संभावना, IMD का ताजा अपडेट जारी

CG Weather News: प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी रह सकती है। भारी वर्षा की चेतावनी: कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

3 min read
Google source verification
 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तीन दिनों की झमाझम बारिश के बाद सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। गत दिनों कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे नदी-नाले अभी भी उफान पर है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। किसानों, यात्रियों और आम लोगों के लिए यह अलर्ट बेहद जरूरी है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: 29-30 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश: प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी रह सकती है। भारी वर्षा की चेतावनी: कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: रायपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पुरी मध्य क्षेत्र से आने वाला अवदाब कमजोर पड़ गई है। पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब के केंद्र, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से मध्यम बारिश हो सकती है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर और सरगुजा संभाग के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-भरतपुर जिलों में 25 से 35 मिमी तक बारिश हुई है।

 30 जुलाई तक जारी रहेगा वर्षा का दौर

CG Weather News: प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग जिले में 18.2 रिकार्ड किया गया है। वहीं एक दिन पहले कांकेर जिले में 30.8 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।