
होगी भारी बारिश
रायपुर। cg weather Update: प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। आने वाले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके (Monsoon) आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक द्रोणिका उत्तर कर्नाटक से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इस कारण से प्रदेश में गुरुवार को अनेक स्थानों पर (Weather Alert) हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा एक- दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1041. 2 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि प्रदेश में औसत बारिश अब तक 1132.1 मिमी है। इस तरह से प्रदेश में अभी भी 8मिमी बारिश कम हुई है। 5 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि 16 जिलों में सामान्य और 6 जिले ऐसे हैं जहां कम (Chhattisgarh Weather Update)बारिश हुई है।
Published on:
28 Sept 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
